e-KYC through MeriPehchaan Portal

Student need to visit to Digishakti website (URL- https://digishakti.up.gov.in)
and click on the e-KYC through MeriPehchaan Portal

[ez-toc]

भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के तहत विगत कुछ वर्षों में विभिन्न स्तरों पर सेवाओं के प्रचलन को मैनुअल माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने में वृहद स्तर पर सफलता प्राप्त हुई है। ईज़ ऑफ डुइंग बिज़नेस तथा ईज़ ऑफ लिविंग के तत्वाधान में अब शासन से अपेक्षित विभिन्न स्वीकृतियों/अनुमतियों तथा सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ही प्राप्त करना आसान हो गया है।

इसके अतिरिक्त, कोरोना काल में भी डिजिटल सुविधा के लाभ देखे गए हैं तथा डिजिटल सशक्तिकरण की अपरिहार्य आवश्यकता अनुभव की गई है। शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन तथा अधिकांश व्यवसायों का मैनुअल से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हस्तांतरित होना इस बात का प्रमाण है कि सुचारु रूप से सामाजिक गतिविधियों के संचालन हेतु अहम कार्यों का ऑनलाइन विकल्प होना आवश्यक है तथा ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लेने हेतु उचित उपकरणों की उपलब्धता भी आवश्यक है।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश को डिजिटल रूप से सक्रिय बनाने हेतु तथा उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विभिन्न वर्गों के छात्रों को टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरित करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत उच्च/उच्चतर शिक्षण संस्थाओं-स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामैडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। प्रदेश सरकार, छात्रों को टैबलेट/स्मार्ट फोन उनके संबंधित विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान के माध्यम से वितरित कराएगी।

वितरित कराए जा रहे टैबलेट/स्मार्ट फोन के माध्यम से छात्रों को विभिन्न विभागों की विकासशील योजनाओं से अवगत कराया जाएगा तथा नवीनतम अपडेट के साथ समय पर नई जानकारी भी साझा की जाएगी। इसके अतिरिक्त, संबंधित विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान द्वारा फ्लैश मैसेज के माध्यम से छात्रों को कक्षा, पाठ्यक्रम आदि जानकारी भी प्रदान कराई जाएगी तथा छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की सामग्री की उपलब्धता कराई जाएगी।

डिजीशक्ति – युवाओं के डिजिटल सशक्तिकरण और उत्तर प्रदेश की बेहतर शिक्षा प्रणाली के लिए एक योजना

डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में “डिजीशक्ति योजना” शुरू की है | इसके तहत, राज्य सरकार, प्रदेश के शैक्षिक संस्थानों में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करेगी।

छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार ने तकनीकी, चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानों के साथ-साथ कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए नामांकित 68 लाख से अधिक छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करने की योजना बनाई है।

यह योजना उत्तर प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुने गए किसी भी अन्य हितधारकों के लिए है।

इससे उन्हें सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के उपयोग के माध्यम से अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि भारत तेजी से पूर्ण डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है, यह योजना छात्रों के लिए शिक्षा के नए द्वार खोलने के साथ-साथ नौकरी के अवसर भी देने में मदद करेगी।

विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा पोर्टल पर पात्र छात्रों का डाटा फीड करने के बाद टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। इस योजना के तहत टैबलेट/स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए छात्रों को कहीं भी पंजीकरण/आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

यह स्मार्टफ़ोन एवं टेबलेट छात्रों को वेब और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध विभिन्न शैक्षिक पाठ्यक्रम सामग्री तक पहुंचने, उनकी रुचि के विभिन्न विषयों में गहन अध्ययन करने और दुनिया भर में विज्ञान, प्रौद्योगिकी आदि के क्षेत्र में विकास को सीखने में मदद करेगा। इंटरनेट व स्मार्टफ़ोन एवं टेबलेट का यह मिश्रण छात्रों / शिक्षकों को देश-दुनिया में अपने अनुभव साझा करने का अवसर देगा और राज्य में शिक्षा की समग्र गुणवत्ता में सुधार करने की ओर भी कार्य करेगा ।

 

छात्रों के लिए निर्देश:

 

  • इस योजना के तहत छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए कहीं भी पंजीकरण/आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है ।
  • छात्रों के लिए पूरी प्रक्रिया में किसी भी समय कोई लॉगिन आईडी नहीं बनाई जाएगी ।
  • संबंधित कॉलेज विश्वविद्यालयों को अपने छात्र नामांकन डेटा प्रदान करेंगे जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा ।
  • डाटा अपलोड और सत्यापित होने के बाद, प्रत्येक छात्र/छात्रा को अपने टैबलेट/स्मार्टफोन को प्राप्त करने लिये डिजीशक्ति वेबसाइटdigishakti.up.gov.in के होम पेज पर दिये गये “e-KYC through MeriPehchaan Portal” बटन के माध्यम से शीघ्रताशीघ्र अपना आधार प्रमाणीकरण पूर्ण करना होगा।
  • डाटा में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर छात्र इसकी सूचना अपने कॉलेज के नोडल अधिकारी को दे सकते हैं |
  • छात्रों को उनके टैबलेट/स्मार्टफोन की स्थिति के बारे में एसएमएस द्वारा नियमित अपडेट प्राप्त होते रहेंगे ।

Step 1 – Student need to visit to Digishakti website (URL- https://digishakti.up.gov.in)
and click on the e-KYC through MeriPehchaan Portal button.

Step 2 – Select/fill following fields available on the screen and click on “Search”
button.

Step 3 – Details of student from the Digishakti Portal will be fetched and appear on
the screen. If the Aadhaar e-KYC Status is Pending, click on “Verify through
the Login Using e-Pramaan MeriPehchaan” button.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top