कम्प्यूटर का परिचय
Introduction to Computer
‘कम्प्यूटर’ शब्द की उत्पत्ति कम्प्यूट शब्द से हुई है, जिसका अर्थ है-गणना करना। अतः कम्प्यूटर का अर्थ है-गणना करने वाला। मुख्यतः कम्प्यूटर का आविष्कार गणना कार्यों के लिए किया गया था किन्तु वर्तमान में इसका कार्यक्षेत्र अधिक विस्तृत और व्यापक हो चुका है, इसलिए इसे संगणक या अभिकलित्र कहा जाने लगा है।
कम्प्यूटर क्या है?What is Computer
[ez-toc]
कम्प्यूटर का तात्पर्य एक ऐसे यन्त्र से है, जिसका उपयोग गणना, प्रक्रिया, यान्त्रिकी, अनुसंधान, शोध आदि कार्यों में किया जाता है। कम्प्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का ऐसा संयोजन है, जो डेटा को सूचना (Information) में परिवर्तित करता है।
‘कम्प्यूटर’ शब्द अंग्रेजी के आठ अक्षरों से मिलकर बना है, जो इसके अर्थ को और भी अधिक व्यापक बना देते हैं